वाराणसी। महाशिवरात्रि पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त आकाश कुमार पटेल ने मोटरसाइकिल दस्ते के साथ क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों और पंचकोशी यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने थाना जंसा स्थित रामेश्वर मंदिर, थाना राजातालाब स्थित भीमचंडी मंदिर एवं थाना बड़ागांव स्थित पांचों शिवाला मंदिर में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा, पंचकोशी यात्रा मार्ग—काशीपुर, भीमचंडी, राजातालाब, रिंग रोड अंडरपास हरपुर, जंसा चौराहा, पांचों शिवाला चौराहा से हरहुआ चौराहा तक निरीक्षण कर यातायात प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई।

अधिकारियों ने मंदिर परिसर, प्रवेश और निकासी मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, जलभराव की स्थिति, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, चिकित्सा सुविधा, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, पंचकोशी मार्ग और मंदिर परिसरों में बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी, हेल्प डेस्क और खोया-पाया केंद्र स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, थाना प्रभारी जंसा, राजातालाब एवं बड़ागांव समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
