वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की हॉकी टीम ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया। यह प्रतियोगिता 22 से 28 फरवरी तक गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित की जा रही है।

टीम ने अपने पहले मुकाबले में बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी को 2-1 से हराया, जबकि दूसरे मैच में एल.एन.आई.पी.ई. ग्वालियर को 4-0 से करारी शिकस्त दी। इसके बाद लीग के आखिरी मैच में टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को 5-3 से मात देकर अपनी जगह पक्की कर ली। टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा।

टीम की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, वित्त अधिकारी संतोष शर्मा, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार, सचिव डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. राधेश्याम राय एवं कुमारी बिना ने टीम और कोच मैनेजर को शुभकामनाएं दीं। टीम के प्रभारी डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह हैं।