लखनऊ | उत्तर प्रदेश में शराब और भांग की फुटकर दुकानों के आवंटन के लिए इस साल ई-लॉटरी प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। आबकारी विभाग को अब तक 1,99,232 आवेदन मिले हैं, जिससे 1066.33 करोड़ रुपये की प्रोसेसिंग फीस प्राप्त हुई है।
27 फरवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि
आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने बताया कि आबकारी नीति 2025-26 के तहत प्रदेश की 27,308 देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया 14 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन 17 फरवरी 2025 से लिए जा रहे हैं। इच्छुक आवेदक 27 फरवरी 2025, शाम 5 बजे तक आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
06 मार्च को खुलेगी ई-लॉटरी
आयुक्त ने बताया कि पूरी लॉटरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी होगी। सभी दस्तावेजों और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। 21 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक, जो कानूनी रूप से पात्र हो, आवेदन कर सकता है। ई-लॉटरी का परिणाम 06 मार्च 2025 को घोषित किया जाएगा और चयनित आवेदकों को अनुज्ञापन दिया जाएगा।
2026-27 में नवीनीकरण का विकल्प भी मिलेगा
चयनित दुकानदारों को अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 में नवीनीकरण का अवसर भी दिया जाएगा, जिससे वे बिना दोबारा आवेदन किए दुकान का संचालन जारी रख सकेंगे। सरकार की इस ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया से पारदर्शिता बनी रहेगी और आवेदकों को निष्पक्ष अवसर मिलेगा।