वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक (स्किल डेवलपमेंट) पेपर एनजीओ मैनेजमेंट एंड वॉलंट्री एक्शन की सभी सेमेस्टर एवं छूटे हुए विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा 1 मार्च को आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. एम.एम. वर्मा ने बताया कि परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से समाज कार्य संकाय के स्मार्ट क्लास में होगी।
इसके अलावा, विधि विभाग की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया 2023-24 के तहत द्वितीय चरण के लिए आवेदन 31 मार्च तक जमा किए जा सकते हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार ने बताया कि शोध प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण एवं नेट/जेआरएफ पास अभ्यर्थियों को सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र दो प्रतियों में जमा करना अनिवार्य होगा।
पीएचडी प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को हाईस्कूल से एमएससी तक की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां, आरक्षण प्रमाणपत्र, शोध प्रवेश परिणाम/नेट/जेआरएफ सर्टिफिकेट, शोध प्रस्ताव की तीन हस्ताक्षरित प्रतियां और पॉवरप्वाइंट प्रजेंटेशन की एक प्रिंटेड प्रति जमा करनी होगी। साथ ही, विश्वविद्यालय के शुल्क काउंटर पर जमा 500/- (सामान्य व ओबीसी) एवं 250/- (एससी/एसटी/दिव्यांगजन) की रसीद गणित विभाग के कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।
प्रो. रंजन कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि पीएचडी पंजीकरण के बाद तीन वर्षों तक अभ्यर्थी किसी भी सेवा या अन्य अध्ययन में शामिल नहीं होंगे और इसके लिए आरडीसी के परिणाम के बाद शपथ पत्र देना होगा। समय से आवेदन न करने वाले अभ्यर्थियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।