पटना I बिहार में 28 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले नीतीश कुमार सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के सिद्धांत के तहत मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद अब जल्द ही नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा और जदयू कोटे से कई नए नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए जातीय संतुलन साधने की कोशिश की जा रही है। अगड़ी जाति (राजपूत और भूमिहार), अतिपिछड़ा, पिछड़ा वर्ग और कुर्मी समाज से नए मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। इसके अलावा, जिन मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग हैं, उनके कार्यभार में भी बदलाव हो सकता है।
नीतीश सरकार में फेरबदल के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजभवन से समय मांगा गया है। माना जा रहा है कि आज शाम या गुरुवार सुबह नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।