वाराणसी I महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने बुधवार की भोर में काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। उनके साथ उनकी बेटी राशा थडानी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
रवीना टंडन ने मंगला आरती के दौरान बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजन-अर्चन किया और शिव कृपा के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और अन्य अधिकारियों से भी बातचीत की।
गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है, बावजूद इसके महाशिवरात्रि पर कई सेलिब्रिटी बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे। भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह ने भी बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दर्शन की तस्वीरें भी साझा की।
