वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी सोमवार को काशी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

स्वागत समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता विद्यासागर राय, डॉ. अशोक राय, पवन सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से सुधांशु त्रिवेदी का स्वागत किया और जोरदार नारेबाजी की।
