Delhi में जगहों के नाम बदलने की मांग तेज़, नजफगढ़ और मोहम्मद पुर का नया नाम सुझाया

नई दिल्ली। प्रदेश में इलाकों के नाम बदलने की मांग तेज़ हो गई है। बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने Delhi विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि मुस्तफाबाद का नाम बदला जाएगा, लेकिन अब इस सूची में नजफगढ़ और मोहम्मद पुर जैसे इलाके भी जुड़ गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नजफगढ़ को ‘नाहरगढ़’ बनाने की मांग :-

विधायक नीलम पहलवान ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि मुगल शासक शाह आलमगीर के दौर में नजफगढ़ पर अत्याचार हुआ था, जबकि 1857 की क्रांति के दौरान राजा नाहर सिंह ने इस क्षेत्र को दिल्ली में शामिल किया। नीलम पहलवान ने दावा किया कि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बावजूद नजफगढ़ का नाम नहीं बदला गया, इसलिए इसे जल्द से जल्द ‘नाहरगढ़’ करने की मंजूरी दी जानी चाहिए।

नजफगढ़

मोहम्मद पुर का नाम ‘माधवपुरम’ करने की तैयारी :-

बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने भी स्पीकर से मिलकर मोहम्मद पुर का नाम बदलने की मांग उठाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि पहले ही नगर निगम द्वारा मोहम्मद पुर का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रस्ताव पेश किया गया था, लेकिन AAP सरकार ने इसे लंबित रखा। अनिल शर्मा ने कहा कि अब विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्ताव रखकर इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

मोहम्मद पुर

बीजेपी की ओर से दिल्ली के कई इलाकों के नाम बदलने की योजना पर चर्चा चल रही है। इससे पहले मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलने की घोषणा की थी और अब नजफगढ़ व मोहम्मद पुर भी इस सूची में शामिल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *