भदोही। जनपद भदोही की पुलिस ने लूट और छिनैती की घटनाओं में शामिल पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना भदोही और जनपदीय स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में इन आरोपियों को नेवादा पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से लूट के कुल चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन, ₹2,500 नकद, एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। इनमें से एक बाइक थाना सुरियावां क्षेत्र से बारात के दौरान चोरी की गई थी।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
26 फरवरी 2025 को नगुआ गांव के निवासी चंद्रजीत यादव ने थाना भदोही में सूचना दी थी कि 10 फरवरी की रात को ईंट भट्ठे के पास तीन अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूट ली। इस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक भदोही के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। 27 फरवरी की सुबह पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लुटेरों की पहचान
- ऋषि सरोज (19 वर्ष), निवासी लालीपुर, भदोही
- अमित उर्फ गोलू (20 वर्ष), निवासी लालीपुर, भदोही
- शनि गौतम (19 वर्ष), निवासी लालीपुर, भदोही
- सुरेंद्र गौतम (22 वर्ष), निवासी मानपुर, सुरियावां, भदोही
- दीपक उपाध्याय (20 वर्ष), निवासी पोखरा विजयगीर, रामपुर, जौनपुर
बरामद सामान
- चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन
- लूट की ₹2,500 नकदी
- एक अवैध तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस
- दो मोटरसाइकिल (एक लूट में प्रयुक्त, दूसरी बारात से चोरी की गई)
पुलिस ने बताया कि ये लुटेरे राहगीरों को धमकाने के लिए अवैध तमंचे का इस्तेमाल करते थे और आर्थिक लाभ के लिए राहगीरों को निशाना बनाते थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इनके अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की जांच भी कर रही है।