वाराणसी। आस्था और भक्ति की नगरी काशी में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। लाखों भक्त गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच मणिकर्णिका घाट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। महाराष्ट्र से आए एक श्रद्धालु तुकाराम (32) गंगा के तेज प्रवाह में बहकर डूबने लगे, लेकिन समय रहते एनडीआरएफ के जांबाजों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ की टीम उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में घाटों पर तैनात है। इसी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते तुकाराम की जान बचाई जा सकी। जैसे ही वह गहरे पानी में जाने लगे, एनडीआरएफ के जवानों ने बिना समय गंवाए गंगा में छलांग लगा दी और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
एनडीआरएफ के इस अद्भुत पराक्रम ने एक अनमोल जीवन बचाया और यह एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके योद्धा हर परिस्थिति में तत्पर रहते हैं और मानवता की सेवा के लिए सदैव समर्पित हैं।