संभल। इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की तीन सदस्यीय टीम ने संभल स्थित शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया। यह सर्वे मस्जिद की रंगाई पुताई की अनुमति से संबंधित मामले में किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने एएसआई को इस मामले पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।
ASI की टीम ने मस्जिद का निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर हाईकोर्ट में 28 फरवरी को सुबह 10:00 बजे तक प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद कोर्ट इस मुद्दे पर अपना अंतिम निर्णय देगा। एएसआई टीम के मस्जिद में प्रवेश करने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर मस्जिद का गेट बंद कर दिया गया है और पुलिस बल तैनात किया गया है।
आज (27 फरवरी) हाईकोर्ट में शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई से जुड़े मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने यह माना कि मस्जिद की रंगाई पुताई जरूरी है और इसे रमजान से पहले पूरा किया जाना चाहिए। हालांकि, कोर्ट ने इस पर एएसआई से रिपोर्ट मांगी है ताकि विवादित ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना काम किया जा सके।
हिंदू पक्ष ने इस मामले में मस्जिद कमेटी की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि रंगाई पुताई के बहाने विवादित परिसर में किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जा सकती है। इस मामले में कल सुबह फिर से सुनवाई होगी, और उसी समय हाईकोर्ट अपना अंतिम फैसला सुनाएगा।