सोशल मीडिया पर अभद्रता और धमकी के खिलाफ सुहेलदेव राजभर समाज का विरोध, पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी I सुहेलदेव राजभर समाज के लोगों ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर अभद्रता और धमकी भरे पोस्ट को लेकर कार्रवाई की मांग की। समाज के नेताओं ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव (पूर्व राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) डॉ. अरविंद राजभर की सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

जानकारी के अनुसार, अक्षय राजभर, पुत्र स्व. रामधनी, निवासी जगदीशपुर, थाना फूलपुर, वाराणसी, जो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा के पद पर रहते हुए सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं, उन्होने बताया कि सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम आईडी (vivek_pasi_ji Team_5000) से डॉ. अरविंद राजभर की तस्वीर को एडिट कर आपत्तिजनक तरीके से वायरल किया जा रहा है। इसके अलावा, इस आईडी से वीडियो बनाकर सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

इस मामले को लेकर सुहेलदेव राजभर समाज में भारी रोष व्याप्त है। अक्षय राजभर ने कहा कि आरोपी लगातार गलत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर समाज के एक बड़े वर्ग को उकसाने का प्रयास कर रहा है। पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *