वाराणसी I थाना कोतवाली पुलिस ने महाकुंभ और महाशिवरात्रि के दौरान बाबा विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन करने आए दर्शनार्थियों से चोरी किए गए कुल 9 मोबाइल फोन के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों को हरिश्चंद्र पार्क से गिरफ्तार किया, जहां से चोरी किए गए एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए।
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए और महाकुंभ व महाशिवरात्रि के दौरान हो रही चोरी और लूट की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए आए दर्शनार्थियों की भारी भीड़ का फायदा उठाकर उनके मोबाइल चुराए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवा सिंह (22 वर्ष) निवासी ग्राम पाण्डेसर, पश्चिम बंगाल, जीत माली (20 वर्ष) निवासी ग्राम चौसा, बिहार और दीवाना कुमार (19 वर्ष) निवासी ग्राम पाण्डेसर, पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इनमें से दीवाना कुमार के खिलाफ पूर्व में थाना कोतवाली पर एक मामला भी दर्ज है।
पुलिस ने 9 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिसमें से एक मोबाइल फोन 27 फरवरी 2025 को पंजीकृत अपराध से संबंधित पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और पुलिस टीम ने इस मामले में और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में उ.नि. नितेश कुमार (चौकी प्रभारी काल भैरव), उ.नि. शिव स्वरुप पाण्डेय (चौकी प्रभारी सप्तसागर), उ.नि. प्रशान्त कुमार गुप्ता (चौकी प्रभारी गायघाट), का. शिवम भारती, का. अरुण कुमार व्यास और का. पुष्कर पटेल शामिल थे।