वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के बी.एड. एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (पुराने पाठ्यक्रम) सत्र 2020-21 से 2023-24 के छात्रों के लिए बैक परीक्षा आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू हो गई है। छात्र-छात्राएं 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उपकुलसचिव आनन्द कुमार मौर्य ने बताया कि आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 22 मार्च तक संबंधित महाविद्यालय, विभाग या परिसर में जमा करना अनिवार्य होगा। यह सत्र 2020-21 से 2023-24 के छात्रों के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन छात्रों ने पहले ही परीक्षा आवेदन पत्र और शुल्क जमा कर दिया है, उन्हें दोबारा जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। संबंधित बैक परीक्षा अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है।