वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य विभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ‘महिला सुरक्षा एवं विकास’ विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं को सुरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

कार्यक्रम अधिकारी भारती कुरील ने जिले में महिला विकास और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और स्वयंसेविकाओं को आत्मरक्षा के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया। इस दौरान, पुलिस अनुभावनात्मक प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेविकाओं ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे अन्य छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।

यह कार्यक्रम एनएसएस के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना था, जिससे वे भविष्य में किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना कर सकें।