UP में फिर मौसम ने लिया करवट, यूपी के 35 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट!

उत्तर प्रदेश में मार्च की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। शुक्रवार से ही आसमान में बादलों का कब्जा बना हुआ था। अचानक बदले मौसम से लोगों की गर्मी की तैयारियों पर असर पड़ा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश हो रही है। नोएडा समेत यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं और बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और रामपुर समेत 25 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। वहीं, पूर्वी यूपी के लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर, गोरखपुर और देवरिया में भी बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है, और दिन में निकली धूप ने लोगों को राहत दी है।

कैसा रहेगा आज का मौसम?

यूपी में 1 मार्च को लगभग 2 मिमी बारिश होने की संभावना है। कानपुर में बादल छाए हुए हैं, और अगले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की जानकारी दी है, जिससे मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा। आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है। 1 मार्च को तेज तूफान और बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, बरेली, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद और पीलीभीत में घने बादल छाए हुए हैं। पिछले 24 घंटों में इन क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, और मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक यही स्थिति बनी रहेगी।

यूपी के 35 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में बारिश होगी। इनमें बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, बस्ती, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर, उन्नाव, कन्नौज, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और रामपुर शामिल हैं। हालांकि, 2 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *