Mahakumbh पर सियासत: संजय राउत का शिंदे पर हमला, बोले – भागवत से क्यों नहीं पूछते सवाल

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने रविवार (2 मार्च 2025) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला। दरअसल, शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर Mahakumbh में शामिल न होने को लेकर सवाल उठाए थे, जिस पर राउत ने पलटवार करते हुए पूछा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की गैरमौजूदगी पर सवाल क्यों नहीं उठाए गए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Mahakumbh पर सियासत: संजय राउत का शिंदे पर हमला, बोले – भागवत से क्यों नहीं पूछते सवाल
Mahakumbh पर सियासत: संजय राउत का शिंदे पर हमला, बोले – भागवत से क्यों नहीं पूछते सवाल

संजय राउत ने कहा कि अगर शिंदे को हिंदुत्व की इतनी चिंता है तो उन्हें सबसे पहले यह सवाल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भागवत, जो स्वयं को हिंदू कहते हैं, कुंभ में स्नान करने नहीं गए, तो उद्धव ठाकरे को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है।

राउत ने आरएसएस के इतिहास पर सवाल उठाते हुए कहा कि संघ के संस्थापकों और प्रमुख नेताओं को कभी भी किसी कुंभ मेले में भाग लेते नहीं देखा गया। उन्होंने डॉ. के. बी. हेडगेवार, एम. एस. गोलवलकर, बालासाहेब देवरस, रज्जू भैया और के. सुदर्शन का नाम लेते हुए कहा कि इनमें से कोई भी कुंभ में शामिल नहीं हुआ। राउत ने यह भी जोड़ा कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर भी कभी कुंभ मेले में नहीं गए।

राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ दौरे पर भी सवाल उठाए और इसे एक प्रचार रणनीति करार दिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी कभी किसी कुंभ में गए थे,यह सिर्फ़ एक पब्लिसिटी स्टंट है। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी जिक्र करते हुए कहा कि फडणवीस ने भले ही महाकुंभ में भाग लिया, लेकिन उनकी कैबिनेट के कितने मंत्री या विधायक वहां मौजूद थे।

महाकुंभ में शामिल न होने को लेकर हिंदुत्व की राजनीति फिर से चर्चा में आ गई है। महायुति सरकार में असंतोष की खबरों ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *