वाराणसी I चेतगंज स्थित वाणिज्य कर विभाग के सेक्टर नंबर-8 के अमीन सिकंदर को एंटी करप्शन की वाराणसी यूनिट ने 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया।
जैसे ही एंटी करप्शन टीम ने छापा मारा, दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। पकड़े गए सरकारी कर्मचारी से अब पूछताछ की जा रही है। टीम यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है।