International Women’s Day पर आयोजित प्रतियोगिताओं का द्वितीय चरण संपन्न, कुलपति ने विजेताओं को दी शुभकामनाएं

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित भाषण एवं नाटक प्रतियोगिता का द्वितीय चरण मंगलवार को संपन्न हुआ। International Women’s Day के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में छह राज्य विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने की।

गांधी सभागार, गांधी अध्ययनपीठ एवं पर्यटन संस्थान स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों को दो वर्गों में विभाजित किया गया। सामान्य वर्ग में प्रियंका राय (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, काशी विद्यापीठ) ने प्रथम स्थान और अभिनव (बी.ए. एलएलबी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अनुसूचित जाति संवर्ग में नंदनी गौड़ (एम.एस.डब्ल्यू. प्रथम सेमेस्टर, काशी विद्यापीठ) प्रथम और स्वाति (बी.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर, लाल बहादुर शास्त्री, काशी विद्यापीठ) द्वितीय स्थान पर रहीं।

International Women's Day पर आयोजित प्रतियोगिताओं का द्वितीय चरण संपन्न, कुलपति ने विजेताओं को दी शुभकामनाएं International Women's Day पर आयोजित प्रतियोगिताओं का द्वितीय चरण संपन्न, कुलपति ने विजेताओं को दी शुभकामनाएं

छह विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने नाटक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें ‘अहिल्या बाई होलकर’ नाटक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की टीम को विजेता घोषित किया।

कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए और उन्हें 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तर प्रदेश राजभवन में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के समक्ष प्रस्तुति के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रो. राजेश कुमार मिश्र, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. शैला परवीन, कुलसचिव दीप्ति मिश्रा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *