वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में 4 मार्च 2025 को विकास भवन सभागार में ‘Project Praveen’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्या ने किया।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत इस कार्यक्रम को लागू किया गया है। इसके तहत जनपद के छह राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अल्पकालिक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा विद्यार्थियों को संबंधित क्षेत्र की निःशुल्क पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद विद्यार्थियों का मूल्यांकन भारत सरकार की ‘सेक्टर स्किल काउंसिल’ द्वारा किया जाएगा और सफल अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

मुख्य अतिथि पूनम मौर्या ने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सेवायोजन विभाग के दीप सिंह ने किया। अंत में माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक अनुराग दुबे ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया और विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला प्रबंधक अभिषेक सिंह और जय कृष्ण श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात पाल, संबंधित विद्यालयों के नोडल अध्यापक, प्रशिक्षण प्रदाता एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थी उपस्थित रहे।