वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(Kashi Vidyapith Entrance Exam) के इतिहास विभाग में शोध प्रवेश परीक्षा 2023-24 में उत्तीर्ण एवं नेट/जेआरएफ धारक अभ्यर्थियों के लिए द्वितीय चरण की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभागाध्यक्ष प्रो. जया कुमारी आर्यन ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र 25 मार्च तक विभाग कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्रों (हाईस्कूल से स्नातकोत्तर तक) की स्वप्रमाणित छायाप्रति, आरक्षण प्रमाण पत्र, शोध प्रवेश परिणाम/नेट/जेआरएफ प्रमाण पत्र, शोध प्रस्ताव (दो प्रतियों में हस्ताक्षर सहित), पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन की प्रिंटेड प्रति एवं शुल्क रसीद संलग्न करनी होगी। देरी से जमा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
बी.ए., बी.एससी. और बी.कॉम. (एनईपी) के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत इंट्रोडक्शन ऑफ हैंडलूम साइंस विषय की लिखित परीक्षा 10 मार्च को आयोजित होगी। संकायाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय में दोपहर 12 बजे से होगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है, क्योंकि इसे दोबारा आयोजित नहीं किया जाएगा। सभी छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।