Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया

दुबई क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, लेकिन विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की 94 रनों की साझेदारी ने टीम को जीत की राह पर आगे बढ़ा दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Champions Trophy
Champions Trophy

विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी

भारत की तरफ से विराट कोहली ने 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। श्रेयस अय्यर ने 45, केएल राहुल ने नाबाद 42, जबकि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने 28-28 रन बनाए। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।

Virat Kohli champions trophy
Virat Kohli champions trophy

ऑस्ट्रेलिया की पारी रही संघर्षपूर्ण

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 264 रन पर ऑलआउट हो गई। स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 29 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *