सिडनी I चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम की कमान संभाल रहे Steve Smith ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इस खबर की पुष्टि की।
मंगलवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में Smith ने टीम की कप्तानी की थी। हालांकि, इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने तीन पारियों में 97 रन बनाए, जिसमें 73 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही।
Steve Smith ने अपने वनडे करियर में 169 मैच खेले और 5727 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 43.06 और स्ट्राइक रेट 87.13 का रहा। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 12 शतक और 34 अर्धशतक लगाए, जबकि उनकी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी 164 रन की रही।
Smith ने स्पष्ट किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे और इस प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह काफी समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे हैं। उनके वनडे से संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब नए खिलाड़ियों को मौका देने का विकल्प मिलेगा।