वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सामाजिक विज्ञान संकाय में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। मास्टर ऑफ सोशल वर्क सहित अन्य पांच स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिलने लगे हैं। प्लेसमेंट अभियान के दौरान सोशल साइंस विभाग के एक छात्र को 12.72 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज प्राप्त हुआ है।

अब तक 12 से अधिक विद्यार्थियों को 8 से 10 लाख रुपये के बीच का पैकेज मिल चुका है। प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत 22 कंपनियों ने संकाय से संपर्क साधा है, और अन्य कंपनियों के साथ भी चर्चा जारी है।
250 विद्यार्थियों ने कराया नामांकन
BHU के सामाजिक विज्ञान संकाय में लगभग 650 छात्र-छात्राएं स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययन कर रहे हैं, जिनमें से 250 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कराया है। यह प्रक्रिया इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र विभाग के छात्रों के लिए जारी है।
संकाय की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल अधिकारी, डॉ. मनीषा मेहरोत्रा ने जानकारी दी कि प्लेसमेंट से पहले विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए 60 से अधिक लीडरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। पिछले वर्ष संकाय स्तर पर पांच कंपनियों ने 52 छात्रों का चयन किया था।
साउथ कैंपस में भी प्लेसमेंट जारी, रिलायंस एनर्जी ने दिया 10 लाख का पैकेज
BHU के बरकछा स्थित दक्षिणी परिसर में भी प्लेसमेंट प्रक्रिया सक्रिय रूप से चल रही है। कृषि विज्ञान संकाय के सात विद्यार्थियों को रिलायंस एनर्जी लिमिटेड में रोजगार प्राप्त हुआ है।
- एमएससी (एग्रो फॉरेस्ट्री) के छात्र यशोवर्धन द्विवेदी को 10 लाख रुपये का सर्वोच्च पैकेज प्राप्त हुआ।
- बीएससी-एजी के चार विद्यार्थियों—अर्पित सागर सिंह, विनोद शाह, कुमारी सुमन और रुचि सिंह—का चयन 8.4 लाख रुपये के पैकेज पर हुआ।
- बीएससी-कृषि के कृष्णा प्रसाद मौर्या और जगन्नाथ बेहेरा को 6 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली।
कंपनियों और छात्रों के समन्वय के लिए जारी हुआ ई-ब्रोशर
BHU के प्लेसमेंट सेल ने कंपनियों और छात्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए एक ई-ब्रोशर जारी किया है। इसमें प्लेसमेंट से जुड़ी अहम जानकारियां और तकनीकी प्रक्रियाओं पर विस्तृत विवरण दिया गया है।
मानव संसाधन प्रबंधन, मेडिकल और मानसिक स्वास्थ्य सामाजिक कार्य, ग्रामीण पुनर्निर्माण, शहरी विकास, महिला एवं परिवार कल्याण जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है।
छात्रों के योगदान से सफल हुआ प्लेसमेंट अभियान
इस पूरी प्रक्रिया में मेनकी गुप्ता और अनुराग गुर्जर ने अहम भूमिका निभाई। उनकी टीम ने कंपनियों और छात्रों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर प्लेसमेंट अभियान को सफल बनाया।
BHU के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. विनोद कुमार मिश्र और प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. त्रियोगीना ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।