देहरादून I PM Modi गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना की और फिर हर्षिल में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के माणा गांव में हुए हिमस्खलन में मजदूरों की मौत पर शोक जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उत्तराखंड में हमेशा टूरिज्म ऑन रहना चाहिए – PM Modi
PM Modi ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत है और चारधाम व अन्य तीर्थस्थलों का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि मां गंगा के आशीर्वाद से ही मैं काशी पहुंचा और वहां के सांसद के रूप में सेवा कर रहा हूं। कुछ महीने पहले मुझे यह अनुभूति हुई कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है और आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं।”
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी सीजन हो, टूरिज्म हमेशा ऑन रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्दियों में रिसॉर्ट खाली रहने से आर्थिक असंतुलन पैदा होता है, इसलिए यह जरूरी है कि देश-विदेश से अधिक से अधिक लोग उत्तराखंड आएं और यहां की आध्यात्मिक आभा का अनुभव करें।
केदारनाथ यात्रा होगी आसान, 30 मिनट में होगी पूरी
PM Modi ने उत्तराखंड के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार राज्य को विकसित बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा, “केदारनाथ रोपवे बनने के बाद जो यात्रा पहले 8-9 घंटे में पूरी होती थी, वह अब सिर्फ 30 मिनट में पूरी हो जाएगी। इससे बुजुर्गों और बच्चों के लिए केदारनाथ यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।”