वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ( MGKVP Hostel Allotment )में सत्र 2024-25 के लिए छात्रावास आवंटन काउंसलिंग और कक्ष आवंटन 7 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
मुख्य गृहपति प्रो. तेज बहादुर सिंह ने बताया कि स्नातक छात्रों के लिए आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास और स्नातकोत्तर एवं शोध छात्रों के लिए लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में पूर्वाह्न 11 से 03 बजे तक काउंसलिंग होगी। इस दौरान छात्रों को अपने अभिभावक (माता/पिता) के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। साथ ही, अभिभावकों को पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि) साथ लाना आवश्यक होगा। कक्ष आवंटन शुल्क की रसीद संबंधित छात्रावास कार्यालय में प्रस्तुत करने के बाद ही आवंटन किया जाएगा।