वाराणसी। काशी में चल रहे रोपवे निर्माण कार्य (Varanasi Ropeway)में तेजी लाई जा रही है। गोदौलिया क्षेत्र में बिजली के तारों और जल निगम की लाइनों को व्यवस्थित किया जा रहा है, ताकि निर्माण कार्य में कोई रुकावट न आए। बुधवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ( VDA Secretary Ved Prakash Mishra ) ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और इस काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि बिजली और जल निगम की लाइनों के बीच सामंजस्य स्थापित किया जाएगा और यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा कराया जाएगा। इसके अलावा, गोदौलिया चौराहे पर दोनों विभागों के बीच तकनीकी समस्याओं का समाधान कर निर्माण कार्य को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाए गए हैं।
रोपवे परियोजना के पहले चरण में कैंट से रथयात्रा तक लाइन चालू की जाएगी, जबकि दूसरे चरण में रथयात्रा से गोदौलिया तक रोपवे का संचालन होगा। यह परियोजना वाराणसी में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और पर्यटकों को जाम से राहत देने का लक्ष्य लेकर शुरू की गई है। अधिकारियों ने कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया है, ताकि काशीवासियों और पर्यटकों को इस नई सुविधा का लाभ जल्द मिल सके।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok