ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में CPR पर कार्यशाला का आयोजन, महिला पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग

वाराणसी। ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कमिश्नरेट वाराणसी की लगभग 150 महिला पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चन्नप्पा उपस्थित रहे।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वर्तमान समय में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोग चलते-फिरते, खाते-पीते या नाचते समय अचानक गिरकर दम तोड़ रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में सीपीआर (CPR) एक जीवन रक्षक तकनीक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य महिला पुलिसकर्मियों को सीपीआर की तकनीक सिखाना और आपातकालीन स्थितियों में जान बचाने के लिए प्रशिक्षित करना है।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी पुलिस लाइन में आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को सीपीआर की जानकारी दी जा सके और वे आपात स्थिति में दूसरों की मदद कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *