Cyber Crime के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और स्कैमर्स नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। अब वे कोर्ट का फर्जी आदेश दिखाकर लोगों को डराने का नया हथकंडा अपना रहे हैं। सरकार की पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने इस फर्जी ईमेल को लेकर लोगों को सावधान किया है।
कैसे काम कर रहा है यह नया Cyber Crime?
स्कैमर्स एक ईमेल भेज रहे हैं, जिसमें इंटरनेट ट्रैफिक से जुड़ी शिकायत का जिक्र होता है। इसमें दावा किया जाता है कि यूजर ने अपने इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल अश्लील कंटेंट देखने के लिए किया है और इसके चलते कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इस फर्जी ईमेल में किसी एजेंसी का हवाला देकर लोगों को डराने की कोशिश की जाती है।
PIB फैक्ट चेक का अलर्ट
सरकार की पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने इस ईमेल को फर्जी बताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। PIB ने स्पष्ट किया है कि यह एक फिशिंग स्कैम है, जिसका मकसद लोगों से उनकी निजी जानकारी चुराना हो सकता है। लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें इस तरह का कोई मेल मिलता है तो वे इसकी शिकायत सरकार के Cyber Crime पोर्टल पर करें। https://cybercrime.gov.in
Cyber Crime ठगी से बचने के उपाय
- सतर्क रहें – किसी भी अनजान ईमेल, लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें।
- मजबूत पासवर्ड बनाएं – बैंकिंग और सोशल मीडिया अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और ब्राउज़र में पासवर्ड सेव करने से बचें।
- डिवाइस अपडेट रखें – मोबाइल और कंप्यूटर को हमेशा अपडेटेड रखें ताकि वे साइबर अटैक से सुरक्षित रहें।
- तुरंत कार्रवाई करें – अगर आप Cyber Crime ठगी का शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन या संबंधित एजेंसियों से संपर्क करें।