USA/New Delhi : भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक मुद्दे टैरिफ (India-US Trade Talks) को लेकर लगातार उलझते जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 7 मार्च 2025 को दावा किया था कि भारत टैरिफ में कटौती करने पर सहमत हो गया है, लेकिन अभी तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। दोनों देशों के बीच टैरिफ मुद्दे पर बातचीत जारी है, और इस पर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते पर चर्चा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस साल के अंत तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को अंतिम रूप देने पर सहमति बनी थी, लेकिन इस पर अभी भी बातचीत जारी है। भारत अपनी व्यापारिक प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए इस समझौते को आगे बढ़ा रहा है। दोनों देशों के बीच अपनी-अपनी आर्थिक और व्यापारिक रणनीतियों को लेकर चर्चाएं जारी हैं।

टैरिफ पर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में अमेरिकाका दौरा किया था, जहां टैरिफ पर चर्चा की गई थी। हालांकि, इस चर्चा के दौरान टैरिफ के फाइनल प्रारूप पर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ। भारत ने पिछले कुछ समय में अन्य देशों जैसे ऑस्ट्रेलिया, यूएई, स्विट्जरलैंड, और नॉर्वे के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौतों के तहत टैरिफ कम किए हैं। यूरोपीय संघ और यूके के साथ भी इसी प्रकार की बातचीत चल रही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका से ज्यादा टैरिफ वसूलने वाले देशों पर 2 अप्रैल 2025 से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किए जाएंगे। उनका कहना था कि इस कदम से अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ट्रंप ने कहा कि अर्थव्यवस्था, वित्तीय और व्यापारिक दृष्टिकोण से हमारे देश को दुनिया के लगभग हर देश ने ठगा है, और भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है।