Varanasi : काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार को रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi) का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ और माता गौरा की चल रजत प्रतिमा को फूलों से सजी पालकी में विराजमान कर पूरे धाम में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। हजारों भक्तों ने बाबा को अबीर-गुलाल अर्पित कर दिव्य उत्सव को भक्ति से सराबोर कर दिया।

देशभर से आए श्रद्धालुओं ने रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi) के पारंपरिक उत्सव में भाग लिया। भक्तों ने बाबा विश्वनाथ और माता गौरा को हल्दी, अबीर-गुलाल और पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की। पूरे धाम में भक्तिमय वातावरण बना रहा, जहां “हर-हर महादेव” के जयघोष गूंजते रहे।

जब बाबा विश्वनाथ और माता गौरा की चल रजत प्रतिमा प्रांगण में भ्रमण के लिए निकली, तो श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया। हर तरफ भक्ति गीतों और जयकारों की गूंज थी, जिससे काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
