Varanasi : ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) प्राप्त करने की प्रक्रिया अब और कड़ी होने जा रही है। आईटीआई करौंदी परिसर (ITI Karaundi) में नया ड्राइविंग ट्रैक (New Driving Track) तैयार किया जा रहा है, जहां आवेदकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों (International Driving Test Standards) के अनुसार टेस्ट देना होगा। इसके लिए नई गाड़ियां (New Vehicles for Driving Test) मंगाई जा रही हैं।

ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Driving Training Institute) में एक किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया गया है, जहां अब तक आवेदक अपनी निजी गाड़ियां लेकर टेस्ट देते थे, लेकिन अप्रैल 2024 से यह प्रक्रिया बदल जाएगी। परिवहन विभाग के अनुसार, ड्राइविंग टेस्ट केवल निर्धारित नई गाड़ियों से ही होगा, जिनकी स्पीड लिमिट अधिकतम 60 किमी प्रति घंटा तय की गई है।
नए ट्रैक पर सेंसर और सिग्नल सिस्टम (Sensor-Based Driving Test) लगाए गए हैं, जिससे टेस्ट पूरी तरह ऑटोमैटिक और सटीक होगा। इसके अलावा, ट्रैक पर घुमावदार रास्ते (Curved Roads) और छोटे पुल (Mini Bridges) भी बनाए गए हैं, ताकि आवेदकों की ड्राइविंग स्किल्स का सही आकलन हो सके।

नए नियमों के तहत टेस्ट पास करने वाले आवेदकों को ही ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License Issuance) जारी किया जाएगा। परिवहन विभाग ने बताया कि यह नई व्यवस्था अगले माह तक लागू हो सकती है।