लखनऊ I उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने अधिकारियों के बार-बार दिल्ली जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अब से कोई भी अधिकारी सक्षम स्तर से अनुमति लेने के बाद ही प्रदेश से बाहर जाएगा। साथ ही, दिल्ली में होने वाली बैठकों में कौन अधिकारी शामिल हो रहा है, इसकी पूरी रिपोर्ट उन्हें दी जाए।
सोमवार को सभी मंत्रियों के साथ विभागीय कामकाज की समीक्षा बैठक में सीएम योगी (Yogi) ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी मीटिंग के नाम पर अक्सर दिल्ली जाते हैं, जो ठीक नहीं है। अगर जाना जरूरी है, तो उचित कारण बताकर अनुमति लें।
यूपी की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर बनाने पर जोर
बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में नियमित रूप से दौरा करने और जनता के बीच जाकर सरकार के कार्यों का प्रचार करने का निर्देश दिया। उन्होंने यूपी की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर तक पहुंचाने के लिए लगातार बैठकें करने और ठोस कदम उठाने की बात कही।
महाकुंभ को लेकर जनता से संवाद करने के निर्देश
सीएम योगी (Yogi) ने मंत्रियों को महाकुंभ में की गई सरकारी व्यवस्थाओं को जनता के सामने रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ से जुड़े वीडियो भी जनता को दिखाए जाएं, ताकि वे सरकार की तैयारियों को समझ सकें। बैठक में एक विशेष वीडियो भी दिखाया गया, जिसे महाकुंभ की जानकारी के लिए तैयार किया गया है।