वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) दो दिनी दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वह विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे, साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
सीएम योगी (CM Yogi) शाम करीब 4:30 बजे जौनपुर से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। यहां वे परियोजना की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। निरीक्षण के बाद वह सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
शाम 6 बजे से मुख्यमंत्री विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम शहर में चल रही प्रमुख योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे और आवश्यक सुधारों के निर्देश देंगे।