वाराणसी I वाराणसी के Cholapur थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस हाईवे से खाई में गिर गई। हादसा गोलाबाजार के पास हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बस संख्या UP65 ET 7199 वाराणसी से आजमगढ़ जा रही थी और दोपहर करीब 1 बजे गोलाबाजार पहुंची थी। अचानक बस बेकाबू होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही चोलापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दीन दयाल जिला चिकित्सालय भेजा गया है, और उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
खबर अपडेट कि जा रही है…..