Share Market : उतार-चढ़ाव के बाद मामूली गिरावट, निवेशकों को 1.41 लाख करोड़ का नुकसान

Mumbai : घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को पूरे दिन उतार-चढ़ाव का माहौल रहा, जिसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन बिकवाली के दबाव ने बाजार की चाल को प्रभावित किया। सेंसेक्स 0.10 प्रतिशत और निफ्टी 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.41 लाख करोड़ रुपये की कमी आई, जिससे बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 392.84 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Share Market

सेक्टर प्रदर्शन: आईटी और बैंकिंग में बिकवाली, ऑयल एंड गैस में खरीदारी :-

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

दिन भर के ट्रेडिंग सत्र में आईटी, रियल्टी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई। इसके अलावा कैपिटल गुड्स, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी कमजोर रहे। दूसरी ओर, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में खरीदारी का जोर बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी दबाव दिखा, जिसके चलते बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.57 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

Share Market

सेंसेक्स और निफ्टी का प्रदर्शन :-

बीएसई सेंसेक्स ने आज 168.49 अंकों की तेजी के साथ 74,270.81 के स्तर पर शुरुआत की और 74,392.15 तक पहुंचा। हालांकि, बिकवाली के दबाव में यह 73,598.16 तक गिर गया। खरीदारों के प्रयास से अंत में सेंसेक्स 72.56 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 74,029.76 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 38.45 अंकों की बढ़त के साथ 22,536.35 पर खुला और 22,577.40 तक पहुंचा। बिकवाली के बाद यह 22,329.55 तक लुढ़का, लेकिन रिकवरी के साथ 27.40 अंकों की गिरावट पर 22,470.50 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स :-

आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक (4.38%), टाटा मोटर्स (3.12%), कोटक महिंद्रा (2.45%), बजाज फाइनेंस (1.73%) और आईटीसी (1.53%) टॉप 5 गेनर्स रहे। वहीं, इंफोसिस (4.26%), विप्रो (3.31%), टेक महिंद्रा (2.77%), नेस्ले (2.48%) और टीसीएस (1.93%) टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Share Market

निवेशकों पर असर :-

बीएसई में 4,122 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें 1,494 बढ़त और 2,491 गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई में 2,621 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें 885 हरे और 1,736 लाल निशान में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 बढ़े, 18 गिरे, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 19 हरे और 31 लाल निशान में बंद हुए।

मार्केट कैप में कमी :-

मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 394.25 लाख करोड़ रुपये था, जो आज घटकर 392.84 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह निवेशकों को 1.41 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में बाजार में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *