Holi 2025 : होली को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर, बोले डीजीपी- संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेंगे अधिकारी

Holi 2025 : होली (Holi 2025) के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क मोड में आ गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने और विवादित स्थलों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पूर्व में होलिका दहन को लेकर विवाद हुआ है, वहां वरिष्ठ अधिकारियों की प्रत्यक्ष मौजूदगी अनिवार्य होगी, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Holi 2025 : संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी और पुलिस बल की तैनाती

डीजीपी ने आगामी होली (Holi 2025) और अन्य त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने इस बार होली के शुक्रवार (जुमे) को पड़ने के कारण अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता जताई और निम्नलिखित निर्देश दिए:

  • होलिका दहन स्थलों पर दमकल वाहनों और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
  • अराजक तत्वों को पहले से चिन्हित कर उनके खिलाफ एहतियाती कार्रवाई की जाए।
  • पिछले वर्षों के विवादों और दर्ज मामलों की समीक्षा कर पहले से प्रभावी कदम उठाए जाएं।
  • संवेदनशील इलाकों, जुलूस मार्गों और साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए।
  • सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से निगरानी बढ़ाई जाए।
  • त्योहार के दौरान किसी भी नई परंपरा की शुरुआत की अनुमति न दी जाए।
  • डीजीपी ने जोर देकर कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से कार्य करना होगा, ताकि होली (Holi 2025) का यह पर्व सौहार्द और शांति के माहौल में संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *