Bihar News : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ((Nitish Kumar) पर तीखा प्रहार किया है। बुधवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “हम तो बस यही कहेंगे कि भगवान उन्हें (नीतीश कुमार) जल्द से जल्द स्वस्थ करें। अब स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है। बिहार के लोगों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। हर नागरिक सोच रहा है कि ऐसी स्थिति में सरकार आखिर कैसे चल रही है?”
“14 करोड़ लोगों के भविष्य का सवाल”
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “यह केवल एक राजनीतिक मामला नहीं है, बल्कि बिहार के 14 करोड़ लोगों के भविष्य का प्रश्न है। राज्य की बागडोर ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जो मानसिक रूप से सजग नहीं है, जिसकी स्थिति चिंताजनक है। अब बिहार की जनता को सोचना होगा, और वे सोच भी रहे हैं।”
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “सब कोई जाए भाड़ में, अपन कुर्सी के जुगाड़ में… यही असली पहचान है नीतीश कुमार की।”
“लालू यादव और नीतीश कुमार की तुलना संभव नहीं”
बुधवार को विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “नीतीश कुमार महिलाओं पर ही गरमाएंगे। राबड़ी देवी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री रही हैं। अब इस पर क्या कहा जाए?”
तेजस्वी ने नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “वो कहते हैं कि हमने इसको बनाया, हमने उसको बनाया। अरे, लालू यादव ने तो कई प्रधानमंत्री बनाए हैं। आपसे पहले वे कई बार सांसद और विधायक रह चुके हैं। दो बार तो मैंने खुद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया। अब वे लालू जी से अपनी तुलना कर रहे हैं? लालू यादव और नीतीश कुमार में कोई तुलना संभव नहीं। न उनके पास नीति है, न सिद्धांत और न ही कोई विचारधारा। लालू यादव ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया।”
कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने बिहार की लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने आरा के तनिष्क शोरूम में हुई लूट का जिक्र करते हुए कहा, “बिहार में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। कई अपराधियों को खुद सरकार ने छुड़वाया। बार-बार वही अपराधी चोरी-डकैती में पकड़े जाते हैं, लेकिन छूट कैसे जाते हैं?”
उन्होंने मुख्यमंत्री के दावों पर निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश कुमार कहते हैं कि वे कार्रवाई करते हैं, एक्शन लेते हैं। लेकिन यह सिर्फ खोखले दावे हैं। सच्चाई यह है कि पुलिस अपराधियों को अदालत तक ले तो जाती है, लेकिन उन्हें सजा नहीं दिला पाती।”
“त्योहार मिल-जुलकर मनाएं”
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, “यह खुशियों का त्योहार है, सभी लोग मिल-जुलकर इसे मनाएं।” दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “कौन क्या बोलता है, इस पर मैं नहीं जाना चाहता। यह कोई चर्चा का विषय नहीं है। देश की आजादी में सभी ने योगदान दिया है, इसे विवाद का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।”