Varanasi : राजेन्द्र विहार कॉलोनी में करोड़ों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

Varanasi : वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस (Varanasi commissionerate Police) ने राजेन्द्र विहार कॉलोनी में हुई करोड़ों की चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर करीब 1.5 करोड़ रुपये के जेवरात, 7 लाख रुपये नकद, डीवीआर, वाईफाई राउटर और एक सफेद रंग का सैमसंग गैलेक्सी एस22 मोबाइल चोरी कर लिया था।

गिरफ्तारी करौंदी चौराहा से

चितईपुर और लंका थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मोहम्मद मुमताज (33) निवासी लक्ष्मीपुरा, धैशाबाद, थाना कैंट, वाराणसी (Varanasi) और सूरज कुमार श्रीवास्तव (35) निवासी नवाबगंज, दुर्गाकुंड, थाना भेलूपुर, वाराणसी को करौंदी चौराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

कैसे हुई चोरी?

5 मार्च 2025 को शिकायतकर्ता श्रवण सिंह ने थाना चितईपुर में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के दौरान तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से दोनों चोरों का पता लगाया और 13 मार्च को उन्हें दबोच लिया।

पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम

वाराणसी पुलिस आयुक्त ने इस बड़ी कामयाबी के लिए पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। इस टीम में चितईपुर, लंका और भेलूपुर थाना पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस सेल के अधिकारी शामिल थे।

वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) ने अपराधियों को जल्द पकड़कर इलाके में कानून व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी का माल कहां बेचा गया और कोई अन्य आरोपी इसमें शामिल था या नहीं।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *