Varanasi : होली की खुशियों के बीच वाराणसी के लोहता क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा स्नान के दौरान एक किशोर डूब गया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। साथ गए दोस्तों ने तत्काल इसकी सूचना घरवालों को दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जानकी घाट पर जमा हो गए।
गहरे पानी में चला गया किशोर
मिली जानकारी के अनुसार, महमूदपुर गांव निवासी संतोष गुप्ता के 16 वर्षीय बेटे हर्ष गुप्ता अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद गंगा घाट पर पहुंचा। खेल समाप्त होने के बाद वह स्नान करने लगा, लेकिन असावधानीवश गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और हर्ष की तलाश शुरू कर दी गई। वहीं, घाट पर पहुंचे माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। त्यौहार के दिन हुई इस दुखद घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोग भी गमगीन माहौल में परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं।