Varanasi : जैतपुरा में युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस ने की मृतक के परिजनों से मुलाकात, दिलाया न्याय का भरोसा

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में अपराध का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है। जैतपुरा थाना क्षेत्र में होलिका दहन की रात 25 वर्षीय दलित युवक दिलजीत उर्फ रंगोली की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बदमाश उसे घर से बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी। दिलजीत अपने परिवार का इकलौता सहारा था, जिसकी मौत से परिवार गहरे सदमे में है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से की मुलाकात

घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने उनके औसानगंज स्थित घर पहुंचा। कांग्रेस नेताओं ने परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Varanasi : जैतपुरा में युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस ने की मृतक के परिजनों से मुलाकात, दिलाया न्याय का भरोसा Varanasi : जैतपुरा में युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस ने की मृतक के परिजनों से मुलाकात, दिलाया न्याय का भरोसा

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत कर न्याय दिलाने में पूरा सहयोग देने की बात कही।


प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता

परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं में राघवेन्द्र चौबे, अनुभव राय, रोहित दुबे, आशीष गुप्ता, विनीत चौबे और किशन यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।


दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। साथ ही, कांग्रेस ने वाराणसी में लगातार बढ़ रहे अपराध और दलितों पर हो रहे हमलों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया और कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *