नई दिल्ली। कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश जॉयमाल्या बागची ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना ने शीर्ष अदालत परिसर में आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति बागची को शपथ दिलाई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीश भी उपस्थित रहे।
न्यायमूर्ति बागची के शपथ ग्रहण के साथ ही अब शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 33 हो गई है, जबकि स्वीकृत संख्या 34 है। जस्टिस बागची का Supreme Court में छह वर्ष से अधिक का कार्यकाल होगा और इस दौरान वह प्रधान न्यायाधीश के रूप में भी कार्यभार संभालेंगे। उनकी नियुक्ति से सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों के निपटारे की प्रक्रिया को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।