Computer Training Center: सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना

वाराणसी I सुधार और पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, वाराणसी सेंट्रल जेल में एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र (Computer Training Center) की स्थापना की गई। इस पहल का नेतृत्व “मेकिंग द डिफरेंस फाउंडेशन” संस्था के अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा और सचिव प्रिंस चौबे ने किया। कार्यक्रम की देखरेख वरिष्ठ अधीक्षक आर.के. मिश्रा ने की।

इस Training Center का उद्देश्य कैदियों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ना और उनके पुनर्वास की संभावनाओं को बढ़ाना है। इसमें मौलिक कंप्यूटर ज्ञान, टाइपिंग, डेटा एंट्री और अन्य तकनीकी कौशल सिखाए जाएंगे, जिससे कैदी जेल से रिहा होने के बाद समाज में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें।

https://benarasglobaltimes.com/jail-superintendent-woman-deputy-jailer-ser/

वरिष्ठ अधीक्षक आर.के. मिश्रा ने कहा, “कैदियों का सुधार और पुनर्वास हमारी प्राथमिकता है। इस Computer Training Center की स्थापना से उन्हें नई तकनीकों से अवगत कराया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।”

दीपक विश्वकर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज में बदलाव लाना है। इस प्रशिक्षण केंद्र से कैदियों को नई दिशा मिलेगी और वे भविष्य में रोजगार के अवसरों को तलाश सकेंगे।”

प्रिंस चौबे ने कहा, “तकनीकी शिक्षा आज के समय की आवश्यकता है। यह प्रशिक्षण केंद्र कैदियों के जीवन में नई रोशनी लाएगा और उनके पुनर्वास में मदद करेगा।”

Ad 1

इस पहल को जेल प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सराहा जा रहा है। आने वाले समय में इस तरह की और पहलें कैदियों के सुधार के लिए की जाएंगी। कार्यक्रम में जेलर वीरेंद्र वर्मा, डिप्टी जेल और अमित वर्मा, संस्था के दिनेश विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राजभर, अनिल विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *