वाराणसी। पूर्व अपर नगर आयुक्त (Nagar Aayukt) दुष्यन्त कुमार मौर्य का विदाई समारोह सिगरा स्थित एक होटल में सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने श्री मौर्य के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके आचार-विचार और कार्यशैली की प्रशंसा की। साथ ही, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

नगर आयुक्त (Nagar Aayukt) ने श्री मौर्य का पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उन्हें पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर उनके योगदान की सराहना की।
विदाई समारोह में नगर आयुक्त (Nagar Aayukt) अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, सहायक नगर आयुक्त मृत्युंजय नारायण मिश्र, इंद्र विजय सिंह, जलकल सचिव ओ.पी. सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष पाल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, कर निर्धारण अधिकारी शिखा मौर्य, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन और गजेंद्र सिंह सहित नगर निगम के कई अधिकारी उपस्थित रहे।