Rotary Club : रोटरी क्लब वाराणसी नॉर्थ ने फूलों की होली के साथ मनाया होली मिलन समारोह

Varanasi : रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ (Rotary Club) ने अपने सदस्य सुभाष जैन के पंडितपुर स्थित फार्म हाउस पर होली मिलन समारोह(Holi Milan Samaroh) का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया। इस खास अवसर पर क्लब के सदस्यों ने राधा-कृष्ण के स्वरूप में सजकर फूलों की होली खेली, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

Rotary Club : रोटरी क्लब वाराणसी नॉर्थ ने फूलों की होली के साथ मनाया होली मिलन समारोह Rotary Club : रोटरी क्लब वाराणसी नॉर्थ ने फूलों की होली के साथ मनाया होली मिलन समारोह

कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने स्वागत भाषण से की। संचालन रोली अग्रवाल और सपना खंडेलवाल ने गणेश वंदना के साथ गरिमामय ढंग से किया। सभी सदस्यों ने राधा-कृष्ण (Radha-Krishna Holi) के साथ वृंदावन शैली में फूलों की होली खेली और होली गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवमय बना दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

क्लब की असिस्टेंट गवर्नर मीना सिंह ने भोजपुरी होली गीत(Holi songs) प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। धन्यवाद ज्ञापन क्लब सचिव राजेश भार्गव ने किया। कार्यक्रम के संयोजक और मेजबान सुभाष जैन रहे।

Rotary Club : रोटरी क्लब वाराणसी नॉर्थ ने फूलों की होली के साथ मनाया होली मिलन समारोह Rotary Club : रोटरी क्लब वाराणसी नॉर्थ ने फूलों की होली के साथ मनाया होली मिलन समारोह

इस अवसर पर सुरेश खंडेलवाल, सतीश जैन, अनिल किजवाडेकर, गणेश अग्रवाल, रुचि भार्गव, जी.पी. सिंह, अतुल जायसवाल, डॉ. शिवजी गुप्ता, डॉ. नीलम गुप्ता, डॉ. राकेश मोहन, डॉ. डॉली श्रीवास्तव, नर्मदानंद दुबे, हर्षित जैन, श्रेयांश जैन, संजीव बोस, आतिश अग्रवाल, अशोक सुल्तानिया, विजय केसरी सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।

One thought on “Rotary Club : रोटरी क्लब वाराणसी नॉर्थ ने फूलों की होली के साथ मनाया होली मिलन समारोह

  1. Pingback: Ahmedabad Raid : अहमदाबाद में स्टॉक मार्केट संचालक के फ्लैट से 95.5 किलो सोना और नकदी बरामद, DRI-ATS की बड़ी छापेमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *