UP IPS Transfer : यूपी में 32 पुलिस अफसरों के तबादले, वाराणसी के डीसीपी सुरक्षा और ट्रैफिक भी बदले गए

UP IPS Transfer : होली के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 32 आईपीएस अधिकारियों के तबादले (UP IPS Transfer) कर दिए हैं। इन अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ, नोएडा, झांसी समेत कई जिलों में पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

UP IPS Transfer : डीआईजी स्तर के अधिकारियों की नई तैनाती

  • हेमंत कुटियालडीआईजी एसएसएफ, लखनऊ
  • शालिनीडीआईजी पीएसी, मुरादाबाद
  • स्वप्निल ममगाईडीआईजी पीएसी, मेरठ
  • प्रदीप कुमारडीआईजी, पुलिस भर्ती बोर्ड, लखनऊ
  • अरुण कुमार श्रीवास्तवडीआईजी पीएसी, अयोध्या
  • सूर्यकांत त्रिपाठीडीआईजी फायर सर्विस, लखनऊ
  • विकास कुमार वैद्यडीआईजी स्थापना, लखनऊ
  • राजेश कुमार सक्सेनाडीआईजी पीटीसी, सुल्तानपुर
  • सुनीता सिंहडीआईजी पीएसी, लखनऊ
  • कमला प्रसाद यादवडीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संस्थान
  • तेज स्वरूप सिंहडीआईजी कार्मिक, डीजी मुख्यालय
  • हृदेश कुमारडीआईजी ईओडब्ल्यू, लखनऊ

एसपी और एएसपी स्तर पर किए गए तबादले

  • बजरंग बलीसेनानायक, 37वीं वाहिनी पीएसी, कानपुर
  • दिनेश यादवसेनानायक, 41वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद
  • अजय प्रतापसेनानायक, 48वीं वाहिनी पीएसी, सोनभद्र
  • नैपाल सिंहसेनानायक, 39वीं वाहिनी पीएसी, मीरजापुर
  • कमलेश बहादुरसेनानायक, 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली
  • राकेश कुमार सिंहसेनानायक, 10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी
  • लाल भरत कुमार पालसेनानायक, 49वीं वाहिनी पीएसी, गौतमबुद्ध नगर
  • अनिल कुमार यादवपुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी
  • रोहित मिश्रापुलिस महानिदेशक कार्यालय, लखनऊ से संबद्ध
  • शिवराय यादवएसपी, पीटीएस मेरठ
  • एलवी एंटनी देव कुमारअपर पुलिस महानिदेशक, नियम एवं ग्रंथ, लखनऊ
  • अतुल शर्माडीआईजी, पीएसी कानपुर
  • शैलेंद्र कुमार रायएसपी, लोक शिकायत, डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ
  • देवेंद्र कुमारएएसपी, शाहजहांपुर
  • आयुष श्रीवास्तवएएसपी, जौनपुर
  • आलोक कुमारसहायक पुलिस अधीक्षक, संभल
  • डॉ. प्रीतिंदर सिंहपुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मध्य जोन, लखनऊ
  • अपर्णा कुमारपुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, लखनऊ
  • अशोक कुमारएसपी, क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर

UP IPS Transfer : प्रदेश में पुलिस प्रशासन में बड़े बदलाव

सोमवार को ही शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 11 अधिकारियों के भी तबादले (UP IPS Transfer) कर दिए। प्रयागराज में महाकुंभ की सुरक्षा में लगे पुलिस उपाधीक्षकों को भी नई तैनाती दी गई है। इन बदलावों से पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा और रणनीतिक सुधार की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *