NEET PG 2025 Exam Date : NBEMS 15 जून को आयोजित करेगा CBT, देखें सिलेबस और पैटर्न

New Delhi : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा की तारीख (NEET PG 2025 Exam Date) की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह मेडिकल प्रवेश परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में होगी। उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

NEET PG 2025 Exam Date : NBEMS 15 जून को आयोजित करेगा CBT, देखें सिलेबस और पैटर्न NEET PG 2025 Exam Date : NBEMS 15 जून को आयोजित करेगा CBT, देखें सिलेबस और पैटर्न

NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार https://natboard.edu.in/viewnbeexam?exam=neetpg पर जा सकते हैं। पिछले साल यह परीक्षा 23 जून को होने वाली थी, लेकिन इसे 11 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया था। तब यह 170 शहरों के 416 केंद्रों पर दो पालियों में हुई थी, और परिणाम 23 अगस्त को घोषित किए गए थे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
NEET PG 2025 Exam Date : NBEMS 15 जून को आयोजित करेगा CBT, देखें सिलेबस और पैटर्न NEET PG 2025 Exam Date : NBEMS 15 जून को आयोजित करेगा CBT, देखें सिलेबस और पैटर्न

NEET PG 2025 का सिलेबस मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा निर्धारित ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन पर आधारित होगा। इसमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, डर्मेटोलॉजी, रेडियोलॉजी और ऑर्थोपेडिक जैसे विषय शामिल होंगे। इस बार परीक्षा कोविड-19 से पहले के पैटर्न पर होगी, जिसमें कुल 180 सवाल होंगे—फिजिक्स से 45, केमिस्ट्री से 45 और बायोलॉजी से 90। उम्मीदवारों को 180 मिनट (3 घंटे) का समय मिलेगा, और प्रत्येक सही जवाब के लिए 4 अंक दिए जाएंगे।

NEET PG 2025 Exam Date : NBEMS 15 जून को आयोजित करेगा CBT, देखें सिलेबस और पैटर्न NEET PG 2025 Exam Date : NBEMS 15 जून को आयोजित करेगा CBT, देखें सिलेबस और पैटर्न

परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, खाद्य पदार्थ, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, अंगूठियां, कंगन, नाक की पिन, चेन या हार जैसे आभूषण ले जाना मना है। नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। जरूरी दस्तावेजों में बारकोडेड एडमिट कार्ड, प्रोविजनल SMC/NMC रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी और एक सरकारी फोटो आईडी (जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या आधार कार्ड) शामिल हैं।

NEET PG 2025 पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में प्रवेश चाहने वाले छात्रों के लिए एक सुनियोजित प्रक्रिया लेकर आया है। नवीनतम अपडेट के लिए NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।

Ad 1

2 thoughts on “NEET PG 2025 Exam Date : NBEMS 15 जून को आयोजित करेगा CBT, देखें सिलेबस और पैटर्न

  1. Pingback: Commissioner Meeting : निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा,मंडलायुक्त ने 31 मार्च तक कार्य पूरा करने का दिया निर्
  2. Pingback: GATE 2025: IIT Roorkee ने जारी किया GATE 2025 का रिजल्ट....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *