Varanasi : नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने गृहकर वसूली (House Tax) की समीक्षा बैठक की। बैठक में वरुणापार जोन के कर निरीक्षक अजय शुक्ला की वसूली अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर नगर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई और उनके वेतन को अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्हें 31 मार्च तक शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

इसके अलावा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने आदमपुर जोन की समीक्षा की, जहां गृहकर वसूली (House Tax) मानक से कम पाई गई। उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक तक सुधार करने के निर्देश दिए, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी।
बैठक में वरुणापार जोन के जोनल अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद, आदमपुर जोन के जोनल अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्र, संबंधित कर अधीक्षक और राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।