Phaguni Bayar : भारत विकास परिषद काशी ने वाराणसी में आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह

Varanasi : भारत विकास परिषद(Bharat Vikas Parishad) काशी शाखा ने गुरुवार को कैंटोनमेंट के होटल सूर्या में होली मिलन समारोह “फागुनी बयार”(Phaguni Bayar) का शानदार आयोजन किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा पूर्व अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, संयोजक संजय अग्रवाल, प्रांतीय महिला संयोजिका मीना सिंह, पूर्व महिला अध्यक्ष ज्योति माहेश्वरी और सुश्री प्रगति पाठक ने शाखा सदस्यों के साथ मिलकर तैयार की थी। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

Phaguni Bayar : भारत विकास परिषद काशी ने वाराणसी में आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह Phaguni Bayar : भारत विकास परिषद काशी ने वाराणसी में आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह

कार्यक्रम का उद्घाटन शाखा अध्यक्ष अजय कुमार गौतम ने उपस्थित सदस्यों के स्वागत के साथ किया। इस उत्सव में महिला अध्यक्ष अल्पना अग्रवाल, शाखा सचिव निशांत केसरी और कई पूर्व अध्यक्षों ने सक्रिय भागीदारी की। मीना सिंह ने होली के आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व को रेखांकित किया।

Phaguni Bayar : भारत विकास परिषद काशी ने वाराणसी में आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह Phaguni Bayar : भारत विकास परिषद काशी ने वाराणसी में आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह

प्रांत संरक्षक ब्रह्मा नंद पेशवानी और प्रांतीय अध्यक्ष रवि जायसवाल की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया। कार्यक्रम का समापन श्री संजय अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Phaguni Bayar : भारत विकास परिषद काशी ने वाराणसी में आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह Phaguni Bayar : भारत विकास परिषद काशी ने वाराणसी में आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह
Phaguni Bayar : भारत विकास परिषद काशी ने वाराणसी में आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह Phaguni Bayar : भारत विकास परिषद काशी ने वाराणसी में आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *