India Economic : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 654.271 अरब डॉलर पर पहुंचा, 14 मार्च को समाप्त हफ्ते में 30.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी

Varanasi : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों में बताया कि 14 मार्च 2025 को समाप्त हफ्ते में देश(India Economic) का विदेशी मुद्रा भंडार 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 654.271 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते भंडार में 15.267 अरब डॉलर की उछाल दर्ज की गई थी, जिसके बाद यह 653.966 अरब डॉलर पर था। पिछले दो वर्षों में किसी एक सप्ताह में आई यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी।

India Economic : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 654.271 अरब डॉलर पर पहुंचा, 14 मार्च को समाप्त हफ्ते में 30.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी India Economic : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 654.271 अरब डॉलर पर पहुंचा, 14 मार्च को समाप्त हफ्ते में 30.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 14 मार्च को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा आस्तियां (major component of reserves) 9.6 करोड़ डॉलर घटकर 557.186 अरब डॉलर रह गईं। दूसरी ओर, स्वर्ण भंडार में शानदार बढ़त देखी गई और इसका मूल्य 6.6 अरब डॉलर बढ़कर 74.391 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (SDR) में 5.1 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई, जो अब 18.262 अरब डॉलर पर है। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार(reserve stock) 28.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.431 अरब डॉलर रहा।

India Economic : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 654.271 अरब डॉलर पर पहुंचा, 14 मार्च को समाप्त हफ्ते में 30.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी India Economic : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 654.271 अरब डॉलर पर पहुंचा, 14 मार्च को समाप्त हफ्ते में 30.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी

उल्लेखनीय है कि सितंबर 2024 के अंत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 704.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। हाल के हफ्तों में भंडार में लगातार बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत मानी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि स्वर्ण भंडार में वृद्धि और अन्य घटकों में स्थिरता से भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।

India Economic : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 654.271 अरब डॉलर पर पहुंचा, 14 मार्च को समाप्त हफ्ते में 30.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी India Economic : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 654.271 अरब डॉलर पर पहुंचा, 14 मार्च को समाप्त हफ्ते में 30.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी

One thought on “India Economic : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 654.271 अरब डॉलर पर पहुंचा, 14 मार्च को समाप्त हफ्ते में 30.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी

  1. Pingback: Cybercrime : साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाकर लूटी 18.82 लाख की रकम, पुलिस ने 14 लाख वापस कराए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *